कश्मीर सिंह ने कंपनी पर धोखाधड़ी के लगाए आरोप
बड़सर पुलिस मामले की कर रही जांच
हिमाचल दस्तक, आरके सूद। बड़सर
जीवन ज्योति डिपोजिट एंड एडवांसज लिमिटिड कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने पर बड़सर थाना में 420 का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर सिंह पुत्र विधि सिंह गांव जजरी ने उक्त कंपनी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है कि जीवन ज्योति कंपनी में उन्होंने साल 2013 में 1 लाख, 26 हजार, 220 रुपए जमा करवाए थे। कंपनी के नियमों अनुसार इस पैसे के दुगना होने की अवधि वर्ष 2018 में पूरी हो चुकी है। जमा पैसे की समय अवधि पूर्ण होने के उपरांत कश्मीर सिंह जीवन ज्योति डिपोजिट एंड एडवांसज लिमिटिड कंपनी के मैहरे स्थित कार्यालय में मैनेजिंग डायरेक्टर के पास गए और अपने जमा पैसों की निकासी का आवेदन किया लेकिन कंपनी डायरेक्टर ने उन्हें कुछ समय के बाद भुक्तान का आश्वासन दिया।
इस तरह कई बार चक्कर काटने के बाद जीवन ज्योति कंपनी ने 1 जून को 2 लाख, 25 हजार का चेक दिया। पीड़ित पक्ष जब निर्धारित समय पर चेक के भुक्तान के लिए बैंक गया तो वहां पता चला कि जिस खाते का चैक उन्हें दिया गया है, उसमें पैसे ही नहीं हैं। कश्मीर सिंह को कंपनी के व्यवहार पर शक हुआ और उन्होंने बड़सर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत पर उक्त कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
वहीं, इससे पहले भी बड़सर के मैहरे गांव में स्थित जीवन ज्योति कंपनी पर बड़सर की ग्राम पंचायत बल्ह-विहाल के रोशन लाल ने कंपनी में जमा पैसों को निर्धारित समय पर न मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को उक्त कंपनी के खिलाफ छानबीन करने की गुहार एक शिकायत पत्र के माध्यम से भी की है। बताया जा रहा है कि जीवन ज्योति कम्पनी लोगों के पैसों को इन्वेस्ट करने और उन्हें दो गुना करने की बाते कर लोगों से पैसे एंठने का काम कर रही है। जिसके झांसे में बड़सर क्षेत्र के कई लोग भी आ चुके हैं, जिनमें से जजरी गांव के कश्मीर सिंह व बल्ह बिहाल पंचायत के रोशन लाल भी शामिल हैं।
रोशन लाल ने उक्त कंपनी में जमा राशि के सारे दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि जब भी उक्त कंपनी में अपना पैसा लेने के लिए जाते हैं तो उन्हें हर वक्त कोई न कोई बहाना करके टाल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि रोशन लाल एवं कमला देवी संयुक्त खाता में 35238 मैच्चोरिटी 28 मार्च 2019, कश्मीरी देवी 8800 रुपए मैच्चोरिटी 03 मई 2019, तरसेम सिंह 77615 मैचोरिटी तरीक 18 मई 2019, राज कुमार धनराशि 77615 मैच्चोरिटी 18 मई 2019, रोशन लाल धनराशि 43320 मैच्चोरिटी तारीक 29 सितंबर 2019 इसी के साथ निखिल कुमार कुल धनराशि 12660 रुपए जिसकी मैच्चोरिटी 30 सितंबर 2019 कंपनी के दस्तावेजों के अनुसार दर्शाया गया है। कंपनी के पास कुल देनदारी लगभग तीन लाख तीस हजार एक सौ चौहतर रुपए बनाई गई है। लेकिन आज दिन तक कंपनी के संचालकों को कोई भी पैसा वापिस नहीं किया गया है। जिसकी शिकायत लिखित में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को भी भेजी गई है।
डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने बताया कि जीवन ज्योति कंपनी के खिलाफ कश्मीर सिंह गांव जजरी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सारे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।