देवेंद्र सूद। गगरेट
जिला ऊना की कृषि सहकारी सभा दियोली में हुए 11 करोड़ 70 लाख रुपये के घोटाले में गगरेट पुलिस ने जांच तेज कर दी है। वीरवार को जांच अधिकारी एसएचओ हरनाम सिंह पुलिस टीम के साथ सभा कार्यालय पहुंचे और खाताधारकों के बयान कलमबद्ध करने के साथ उनके फिक्स डिपॉजिट की भी जांच की।
उधर, धोखाधड़ी के इस मामले में एक और ट्विस्ट आ गया है क्योंकि सभा के सेल्समैन ने भी सभा से लाखों रुपये का ऋण उठाया था। प्रबंधन समिति ने इस ऋण की अदायगी का कोई भी पुख्ता सबूत न दिखा पाने पर सेल्समैन को भी निलंबित कर दिया है। ऐसी स्थिति में अब सभा की उचित मूल्य की दुकान को चौकीदार संभाल रहा है।
एसएचओ हरनाम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। जांच पूरी होने पर ही गिरफ्तारी हो सकती है। सभा के प्रधान सुरिंदर सिंह का कहना है कि इस मामले के उजागर होने के कई महीने बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। ये बहुत बड़ा घोटाला है, पुलिस व विभाग निष्पक्षता से इसकी जांच करे।