फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के पचोखरा थानाक्षेत्र में गालिब गांव के निकट बुधवार दोपहर कार सवार कुछ युवकों ने एक छात्रा के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया और उसे फेंक कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि होश में आने पर छात्रा ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाना पचोखरा ले आई और परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के करक्रेटा निवासी छात्रा आगरा के खंदारी स्थित एक कोचिंग सेंटर पर पढऩे जा रही थी। रास्ते में कार सवार चार युवक उससे मिले और उन्होंने उसे यह कहकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया कि तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है और बहुत जल्दी घर बुलाया है।
सिंह ने बताया कि यह सुनते ही छात्रा उनकी कार में बैठ गई और बाद में जनपद आगरा के क्षेत्र एत्मादपुर स्थित एक सुनसान इलाके में छात्रा के साथ युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। छात्रा ने बताया कि वह चार लड़कों में से तीन को जानती है जबकि एक अज्ञात है और इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर थाना पचोखरा में मुकदमा दर्ज करने की कार्वाई की जा रही है। वहीं युवती का महिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है।