हिमाचल दस्तक। नाहन
जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के टिक्कर मार्ग पर दिवाली से पहले एक घर में गेस सिलेंडर में आग भड़क उठी। आग से मकान मालिक को लाखों रुपये का नुक्सान हो गया। इस अग्निकांड में परिवार के सदस्य झुलस गए व इस दौरान दो महिलाओं की बाजू भी टूट गई।
शनिवार सुबह 7 बजे के करीब सुखदर्शन चौहान के घर पर गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई है। रसोईघर में भड़ी आग की चपेट में पास के दो कमरे भी आ गए। सुखदर्शन चौहान का पूरा परिवार घर के अंदर ही था, जिसमें पत्नी विजया चौहन, दो बेटियां मोनिका व तनु, बेटा मंजुल चौहन व उनके भाई की दो बेटियां व एक बेटा घर के अंदर ही मौजूद थे।
सुखदर्शन चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह उनकी पत्नी सुबह जैसे ही नाश्ते के बनाने के लिए गैस चूल्हा को जलाने के लिय रसोई में गई, तो एकदम चूल्हे से आग वापिस सिलेंडर में लगी गई। आग इतनी तेजी से फेली की घर में लाखो रुपयों का नुक्सान हो गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश के दौरान सुखदर्शन के सिर व मुहं आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।
साथ ही उनकी पत्नी व बेटी की बाजू टूट गई है। सुखदर्शन ने बताया कि उनके छोटे भाई की बेटी आंचल टॉयलेट में थी, उसे बचाने के लिए सुखदर्शन दोबारा अंदर चला गया, जहां पर उसके मुहं बुरी तरह से झुलस गया। आंचल को बाथरूम के पीछे के वेंटीलेटर तोड़कर बाहर निकला गया। आंचल ने बताया कि अंदर उसका दम घुट रहा था और सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही थी।
बता दें कि सुदर्शन चौहान स्वास्थ्य विभाग छोगटाली में मेल हेल्थ वर्कर के पद पर तैनात हैं। अग्निकांड में दो कमरों में रखे लाखो रुपये का नुकसान राख हो गया है। जिसमें 3 मोबाइल, एलईडी, माइक्रोवेव, फ्रिज, दो अलमारी, लेडिज सूट, नगदी व दरवाजे, खिड़की सहित सोने की चेन सहित लाखों का नुक्सान हुआ है। सोलन से राजगढ़ पंहुची अग्निशमन विभाग की गाड़ी में अग्रशामक कुलदीप सिंह, प्रशामक श्याम कुमार, प्रेम सिंह, रणजीत सिंह व वीरेंद्र ने आग पर काबू पाया।
एसडीएम नरेश वर्मा ने पीडि़त परिवार को 15 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी है। साथ ही राजगढ़ सर्कल के पटवारी को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने का आदेश दिया है। इस घटना में पच्छाद की नवनिर्वाचित विधायक रीना कश्यप ने गहरा दुरूख प्रकट किया है।