विजय शर्मा। सुंदरनगर
एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन के महाप्रबंधक नंदन सिंह ठाकुर ने उपायुक्त जिला मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक लाख रुपये का योगदान दिया।
कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है। इस महामारी से निजात पाने के लिए पूरा देश एकजुट होकर प्रयासरत है जिसमें इसकी रोकथाम के लिए सभी प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं।
इस महामारी के आगमन से लेकर अब तक एनटीपीसी कोलडैम द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना संकट से निपटने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।