अब तक 47,882 रोगियों के निशुल्क इलाज पर 46.25 करोड़ खर्चे, दोनों बीमा योजनाओं में 87 हजार मरीजों पर 86 करोड़ खर्च किए
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई हिमकेयर योजना के तहत नए कार्ड आगामी जनवरी माह से बनाए जाएंगे। हिमकेयर के तहत अब तक 5.50 लाख परिवारों को पंजीकृत किया जा चुका है और पुराने कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जो परिवार आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए, उनके लिए हिमकेयर योजना आरंभ की गई है।
इसके तहत अस्पताल में भर्ती होने पर लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार करने की सुविधा का प्रावधान है। अब तक हिमकेयर योजना के अंतर्गत 47,882 लाभार्थियों को 46.25 करोड़ रुपये से अधिक का नि:शुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जा चुका है। परमार ने कहा कि प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को भी प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। अब तक इस योजना के तहत प्रदेश में लगभग पांच लाख पात्र परिवार हैं, जिनमें से लगभग 63 प्रतिशत से अधिक परिवारों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं।
इस योजना के तहत प्रदेश में 39,800 से अधिक लाभार्थियों को 39.40 करोड़ रुपये के नि:शुल्क उपचार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 199 अस्पतालों को पंजीकृत किया गया है। इनमें 52 निजी अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को पंजीकृत अस्पतालों में इस योजना के तहत पांच लाख रुपये का निशुल्क उपचार करवाने की सुविधा उपलब्ध है। परमार ने लोगों का आह्वान किया है कि प्रदेश में आरंभ इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं।
यहां बनवाएं आयुष्मान का गोल्डन कार्ड
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत शेष लगभग 1.96 लाख परिवार नजदीकी लोकमित्र केंद्र में आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाकर अपने गोल्डन कार्ड बनावा सकते हैं, ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि लाभार्थी अपनी पात्रता जानने के लिए टोल फ्री नंबर 14555 व केंद्र सरकार की वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं।