हिमाचल दस्तक,ललित ठाकुर । पधर : राजकीय उच्च पाठशाला गवाली के खिलाड़ी छात्र गफूर अंडर-14 वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेगा। नालागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गफूर ने रेसलिंग में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए 52किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने स्कूल के साथ साथ मंडी जिला का नाम रोशन किया।
खिलाड़ी छात्र का स्कूल पहुंचने पर एसएमसी और स्कूल स्टाफ द्वारा गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।पाठशाला की मुख्याध्यापिका अनुराधा खोसला ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गफूर का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। गफूर रेसलिंग के साथ साथ बालीबाल और कबड्डी का भी बेहतरीन खिलाड़ी है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभा की कोई कमी नही है। सिर्फ खिलाड़ियों के हुनर को तराशने की आवश्यकता है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने शारीरिक शिक्षक जगदीश चंद और अविभावकों को बधाई भी दी।उन्होंने बताया कि गफूर अब दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएगा।
इस अवसर पर एसएमसी प्रधान केशव राम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।