अनूप शर्मा। बिलासपुर
घुमारवीं पुलिस ने बकरोआ के पास एक व्यक्ति से दस पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस दल उपनिरीक्षक सुनील की अगुवाई में बकरोआ के पास गश्त कर रहे थे। वहां पर पुलिस दल ने एक पिकअप गाडी को चैक किया तो उससे दस पेटी अवैध शराब बरामद की । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।