बृजेश चौहान।शिमला
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वीरवार को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा नगर निगम शिमला को प्रदान की गई कॉरपोरेटर तथा स्वीपिंग मशीनों को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का इन मशीनों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन का असर हिमाचल में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है और खासकर शिमला शहर में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से लोग यहां स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोग जागरूक हैं।
इसी को देखते हुए आज नगर निगम को यह मशीनें सौंपी गई हैं, ताकि शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में नगर निगम इन मशीनों का प्रयोग कर सके।