हिमाचल दस्तक। योल
सैन्य क्षेत्र योल में तैनात सैनिक की पत्नी ने गले में फंदा लगा कर जान दे दी। योल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान बबीता (29) पत्नी अशोक कुमार के रुप में हुई है। मृतका ने कमरे में पंखे से आत्महत्या की है, वो अपने पीछे तीन साल की बेटी छोड़ गई है।
वहीं धर्मशाला सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। वहां से पोस्टमार्टम के लिए डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।