अंकिता पंडित / शिमला
शिमला के नवबहार की काली ढांक से छलांग लगाने वाली युवती की 4 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिर शुक्रवार को मौत हो गई। याद हो, युवती ने 9 अगस्त शाम को काली ढांक से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। गंभीर हालत में उसे पुलिस द्वारा आईजीएमसी अस्पताल लाया गया था, जहां युवती का उपचार चल रहा था। हालांकि युवती बयान देने के हालत में नहीं थी, परंतु युवती के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें लिखा था कि मैं अपनी जिंदगी से दुखी हूं और मेरी मौत का जिम्मेदार कोई भी नहीं है। गौर रहे कि 26 वर्षीय यह युवती संजौली के सिमेट्री की निवासी है और इसकी मां की मौत पहले ही हो चुकी थी। युवती का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।