हिमाचल दस्तक।
फेसबुक पर प्यार और फिर धोखे के कई मामले हमारे सामने आते हैं एक ऐसे ही मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जिसको जान कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। यह कहानी शुरू होती है फेसबुक पर दोस्ती से, दोस्ती के बाद एक किशोर और किशोरी का मिलना-जुलना शुरू होता है। इस दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। लेकिन कुछ दिन के प्यार के बाद नाबालिग ने प्रेमिका से शादी करने से मना कर दिया। अंजाम ये हुआ कि अब प्रेमिका ने अपने नाबालिग प्रेमी को एक लीगल नोटिस भेज दिया है। युवती ने उसे कानूनी नोटिस भेजकर 15 दिन में शादी करने का अल्टीमेटम दे दिया है।
युवती ने लीगल नोटिस में लिखा है कि 15 दिन में प्रेमी ने उससे शादी नही की तो वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। मामला रोहतक का है। जहां एक युवती की फेसबुक के माध्यम से कैथल जिले के एक युवक से जान पहचान हुई थी। प्रेमिका का कहना है कि प्रेमी ने उसे परिजनों से भी मिलवाया था औऱ बात शादी तक पहुंच गई थी। युवती ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी करने से इनकार कर दिया। उसका कहना है कि प्रेमी ने उसे अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट पर डालने की भी धमकी दी है। आरोपी पक्ष की तरफ से इस नोटिस को लेकर अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है।
Discussion about this post