आत्मनिर्भर बनाना ही संस्था का उद्देश्य: राणा
राहुल गौतम। पंजावर : आस्था संस्थान में फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं ने सोमवार को अपनी प्रशिक्षण प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में डिजाइनिंग की छात्राओं द्वारा तैयार की गई टैंडी आऊट फिट ने प्रदर्शनी के दौरान उपस्थित छात्राओं व प्रशिक्षकों का मनमोह लिया।
छात्राओं ने ए-शेप फ्रॉक से खूब वाहवाही लूटी। डिजाइंस में छात्राओं ने स्कर्ट टॉप ड्रेसेस व ड्रेसेस के नैक व बाजुओं के डिज़ाइन काफी यूनिक ढंग से बनाए गए हैं जो देखने में प्रोफेशनल डिजानर्स द्वारा तैयार की डै्रस जैसी लग रही हैं। संस्थान प्रबंधक आरएस राणा ने फैशन डिजाइनिंग की नई छात्राओं के हुनर की सहारना की और बढिय़ा ड्रेसेज़ बनाने पर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह तो केवल अभी शुरुआत है तथा इस तरह के तकनीकी कोर्स करके लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है और अपने सपनो को पंख लगाकर कामयाब के शिखर तक पहुंच सकती है।
उन्होंने कहा की आजकल तकनीकी क्षेत्र में स्वरोजग़ार को तभी बढ़ावा मिल सकता है अगर छात्राओं के पास कोई हुनर होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान का एकमात्र उदेश्य विद्यार्थियों को उनके पैरों पर खड़ा करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली छात्राओं में दीपिका, मंजू बाला, रेणु राणा, शीतल, सोनिया, सिमरनजीत कौर, अलका, श्वेता, सविता, शिवानी, कोमल, निकिता, मनीषा, नीना, आंचल, दीक्षा, नितेश, मोनिका, मधु, वंदना, वर्षा, कृतिका, प्रिया, काजल, आरती, सारिका, रीटा, राणो, शानिका, प्रियंका, शिवानी, पूजा, रीना, निशा, सुदेश शामिल रहे।