हिमाचल दस्तक,हरीश शर्मा। नालागढ़ : गीतांजलि स्मार्ट स्कूल में दशहरा का पर्व हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा रामलीला की झांकियां भी प्रस्तुत की और भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान आदि के किरदारों का मंचन किया। इसके उपरांत रावन दहन का कार्यक्रम आयोजन किया गया और बच्चों ने रावन दहन किया।
रामलीला में अरमान शर्मा ने राम, तनिषा ने सीता, कौशल नेगी ने लक्ष्मण, तनिश्क ने हनुमान, वंशिका ने कौशल्या, काजल ने केकयी, क्षमा ने सुमित्रा, अंशिका ने मंत्रा, नरिंद्र नेगी ने दशरथ, अनिरूद्ध ने जटायु, भव्य ने रावण, कर्ण ने कुंभकर्ण, दिव्यांश, परीक्षित, मोक्ष, क्षितिज, हिमांशु आदि ने राम और रावन सेना का किरदार निभाया। स्कूल की प्रधानाचार्य गीतांजलि सचदेवा ने कहा कि दशहरा बुराई व अच्छाई की जीत का उत्सव है। रावन जलने का अर्थ समाज की समस्त बुराईयों और अवगुणों के नाश की कामना है ताकि हमारा समाज एक आदर्श समाज बन सके।