हरीश चौहान। गोहर
मंडी जिला के गोहर उपमंडल के अंतर्गत बालीचौकी बस स्टैंड में शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब एक रिहायशी मकान में आग लग गई। आग से पूरे बाजार में धुआं छा गया।
जिस घर में आग लगी, वह बाली चौकी निवासी डोला राम का बताया जा रहा है। इसकी ऊपरी मंजिल पर रिहायशी मकान, जबकि धरातल की मंजिल पर दुकानें बनाई हैं, जो कि किराये पर दे रखी हैं। आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।
उपमंडलाधिकारी (नागरिक) गोहर अनिल कुमार भारद्वाज ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि पानी की बौछारें भी इसके आगे नाकाम साबित हो रही थीं। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Discussion about this post