सरकाघाट में अंशकालिक श्रमिक के पदों के लिए मांगे आवेदन
हिमाचल दस्तक,सरकाघाट : एसडीएम कार्यालय सरकाघाट के अधीन तहसील सरकाघाट, बलद्वाड़ा व उप तहसील भदरोता के विभिन्न पटवार वृतों में अंशकालिक श्रमिक के 6 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आवेदक दसवीं पास हो, आवेदक की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य हो, जबकि एससी व एसटी पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।
पटवार वृत डोल, गोपालपुर व नवाही तहसील सरकाघाट, पटवार वृत समैला तहसील बलद्वाड़ा तथा पटवार वृत गमधौल व थौना उप तहसील भदरोता में यह पद भरे जाने हैं। जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी कार्यालय सरकाघाट ने बताया कि आवेदक उसी राजस्व वृत का निवासी होना चाहिए, उसे संबंधित राजस्व अधिकारी पटवारी से प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
चयनित उम्मीदवार को 3500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। आवेदन पत्र एसडीएम सरकाघाट के कार्यालय में 15 अक्टूबर सांय 5 बजे तक जमा करवाए जा सकते हैं। पटवार वृत डोल, गोपालपुर व नवाही के आवेदकों के दस्तावेजों की जांच 21 अक्टूबर को 10 बजे से सांय 5 बजे तक तथा पटवार वृत्त गमधौल व थौना उप तहसील भदरोता के आवेदकों के दस्तावेजों की जांच 22 अक्टूबर को 10 बजे से सांय 5 बजे तक की जायेगी।
आवेदक को अपने मूल दस्तावेजों सहित सत्यापन जांच हेतु एसडीएम कार्यालय सरकाघाट में उपस्थित होना होगा। इसके लिए अलग से सूचना नहीं दी जायेगी तथा जो आवेदक उपरोक्त तिथि को दस्तावेजों सहित सत्यापन/जांच हेतु उपस्थित नहीं होंगे, उनके आवेदन पत्र रद्द कर दिये जायेंगे। प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच/छानबीन के उपरांत योग्य उम्मीदवारों का चयन मापदंडों के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए उपमंडल अधिकारी कार्यालय सरकाघाट तथा संबंधित पटवार वृत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।