-
जल जीवन मिशन के तहत 3 लाख घरों में पेयजल आपूर्ति की प्रदान की जाएगी सुविधा
-
सीएम ने कहा-स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता
राजेश मंढोत्रा शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण के दौरान एक और बड़ी घोषणा की है। सीएम ने जल शक्ति विभाग कार्यरत जलरक्षकों और पैरा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने का भी एलान किया है। उन्होंने एमएलए फंड से गांव में सीवरेज प्रणाली को पैसा देने का भी प्रावधान किया है। जल जीवन मिशन के तहत अगले साल हिमाचल प्रदेश के 3 लाख घरों में पेयजल आपूर्ति की सुविधा भी प्रदान करने के लिए नलके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वच्छ पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी के चलते 3 लाख नल के कनेक्शन दिए जाएंगे।