ललित ठाकुर । पधर :लोक निर्माण विभाग उपमंडल पधर के अधीन कोटरोपी-खजरी मार्ग में नागणी के समीप गैहरी के पास सड़क का डंगा धंसने से मार्ग में बीते पांच दिनों से बड़े वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है। बड़े वाहन और बसें आदि न चलने से क्षेत्र के ग्रामीणों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लोग मीलों पैदल सफर तय कर अपने गंतव्य पर पहुंच रहे हैं। जबकि स्कूली विद्यार्थियों को भी सुबह-सुबह कड़ाके की सर्दी में पैदल सफर तय कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा घटनास्थल पर ठेकेदार के माध्यम से डंगे का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। लेकिन काम सुस्त गति से चलने के कारण इस मार्ग को बहाल होने में अभी खासा वक्त लग सकता है। जिस कारण स्थानीय लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति खासा आक्रोश फैल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग पर केवलमात्र छोटे वाहनों की क्रासिंग हो रही है। जबकि बड़े वाहन चलना बंद हैं। मार्ग पर चलने वाली मंडी और बैजनाथ डिपो की सरकारी बस पिछले पांच दिनों से नागणी तक ही आ रहीं हैं । जिस कारण खजरी, पनारा, जुजुलू, रझोण, चुक्कू, पावो, घघवाणा, सलहाना और लूणी आदि गांव के लोगों को नागणी से आगे पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। जिस कारण मुश्किल का सामना करना पड़ा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि मार्ग में नागणी से खजरी तक पीएमजीएसवाई के तहत सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य चला हुआ है। लेकिन दो सालों से सबंधित ठेकेदार मार्ग की कटिंग का कार्य भी सही ढंग से नहीं कर पाया है। जिस कारण बरसात में भी मार्ग करीब पंद्रह से अधिक बार बाधित रहा था । वहीं सर्दियों में भी बारिश से मार्ग में जगह-जगह चिकनी मिट्टी की फिसलन दोपहिया वाहनचालकों के लिए जोखिम बन रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण महकमा भी निर्माण कार्य की ओर कम ध्यान दे रहा है। जबकि ठेकेदार मनमर्जी से जगह-जगह पर बेतरतीब ढंग से कटिंग कर रहा है। गैहरी नामक स्थान के पास बीते दो सालों से ही चिकनी मिट्टी की दलदल में छोटे बड़े वाहन फंसते आ रहे हैं। जबकि इस मर्तबा यहां नीचे की ओर जगह बैठने से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। यही वजह है कि ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा स्कूल कालेज के विद्यार्थियों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
खजरी वार्ड के वार्ड सदस्य काली दास, मिंटू राम, पवन कुमार, गोबिंद राम, अशोक कुमार, बलवीर, गुरदेव, रवि कुमार, रमेश चौहान, उत्तम सिंह, मदन चावला, रणजीत सिंह, लाल सिंह ठाकुर, धर्मवीर ठाकुर, सुंदर सिंह, ललित कुमार, चमन लाल और लक्की यादव सहित अन्यों ने बताया कि मार्ग बंद होने के कारण बीते पांच दिनों से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। मार्ग में जगह जगह की गई बेतरतीब कटिंग बरसात से लेकर अब तक परेशानी का सबब बनी हुई है।
गांव में अधिकांश लोग दूध विक्रय का कार्य करते हैं। लेकिन बंद मार्ग की दशा में दूध बाजार तक पहुंचाना ग्रामीणों को चुनौती बना हुआ है। पैदल दूध के गेलन उठा कर व्यापारी गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। गुसाए ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग व संबधित ठेकेदार को चेताया है कि मार्ग को युद्धस्तर पर बहाल नही किया गया तो उन्हें मजबूरन धरने प्रदर्शन पर उतारू होना पड़ेगा।
नागनी के पास सड़क का डंगा ढह गया है, जिसका निर्माण कार्य जारी है। ठेकेदार को सड़क तुरंत बहाल करने के आदेश दिए हैं। जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। मामले बारे विभागीय उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है।–चमन चंदेल, सहायक अभियंता लोनिवि पधर।