प्रदेश की एक मात्र पंचायत का हुआ है चयन, प्रधान को बुलाया दिल्ली
हिमाचल दस्तक, आरके सूद। बड़सर
बड़सर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमली को भारत सरकार द्वारा चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड से नवाजा जाएगा। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश से ग्राम पंचायत जमली को इस आवार्ड के लिए चुना है। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार ने इसके लिए नोटिफि केशन भी जारी की है और ग्राम पंचायत जमली के प्रधान सतीश सोनी को पंचायती राज मंत्रालय ने चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड से नवाजने के लिए दिल्ली बुलाया है, जहां किसी बड़े मंच से भारत सरकार द्वारा उन्हें नवाजा जाएगा। इस अवार्ड को पाने के बाद ग्राम पंचायत जमली प्रदेश सहित जिला हमीरपुर की पहली पंचायत बन जाएगी। गौरतलव है कि पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड 2017-18 के लिए देश सहित हिमाचल प्रदेश की समस्त पंचायतों के सर्वे करवाए थे।
पंचायती राज मंत्रालय के सर्वे के अनुसार हिमाचल प्रदेश की समस्त पंचायतों में से उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत जमली एक मात्र ग्राम पंचायत रही जिसने भारत सरकार की योजनाओं के अनुसार अपनी पंचायत में बच्चों के भविष्य को लेकर सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं आंगनबाड़ी केंद्रों की बेहतर व्यवस्था बच्चों के बैठने, खाने पीने के बेहतर प्रबंध एवं तरीके, स्वास्थ्य संबधित सही आंकड़े, टीकाकारण, किशोरियों के लिए चलाई गई योजनाओं का लाभ समय समय पर आशा वर्कर्स के माध्यम से किशोरियों को उपलब्ध करवाना एवं समाजिक गतिविधियों में बेहतर कार्य करने तथा बच्चों को उनके भविष्य को लेकर मोटिवेशन करना इत्यादि शामिल था। भारत सरकार ने इन सभी औपचारिकताओं को बेहतर पाने के बाद पूरे प्रदेश से ग्राम पंचायत जमली को अव्वल पाया है और अब दिल्ली में भारत सरकार के बड़े मंच पर देश के राष्ट्रपति के हाथों ग्राम पंचायत प्रधान सतीश सोनी को चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड से नवाजा जाएगा। जिसके लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया है।
भारत सरकार की नीतियों एवं योजनाओं के अनुसार बच्चों के विकास एवं समृधि के लिए बेहतर कार्य करने वाली देश भर के 22 प्रदेशों की एक एक पंचायत को चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड से नवाजा जा रहा है। जिनमें से हिमाचल प्रदेश से जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत जमली एक है। भारत सरकार अब इन पंचायतों को शीघ्र ही दिल्ली में बड़े मंच पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित करने वाली है, जो जिला हमीरपुर ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है।
ग्राम पंचायत जमली के प्रधान सतीश सोनी ने कहा कि पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के सर्वे के अनुसार ग्राम पंचायत जमली बच्चों के भविष्य को लेकर बेहतर कार्य करने के लिए चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। जिसके लिए मुझे भारत सरकार द्वारा दिल्ली बुलाया गया है। प्रदेश भर में जमली पंचायत को यह उपलब्धी मिली है। इस उपलब्धी के लिए जमली सरकारी स्कूल प्रबंधन आंगनबाड़ी केंद्र प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन, समस्त पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग के कारण मिली है। मैं उनका तहदिल से आभार करता हूं और भविष्य में इसी तरह उनके आशीर्वाद की कामना करता हूं।
Comments 1