JOA 817 के अभ्याथियों का कहना है की 4 साल से प्रदेश मे लटकी JOA 817 की भर्ती का परिणाम जल्द घोषित किया जाए | उनका कहना है की अगले माह से प्रदेश मे आचार सहिंता लग जाएगी यदि इस माह उनका रिजल्ट नहीं आता तो उनको अपने रिजल्ट के लिए काफी लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा.
उनका कहना है की पहले से उनके रिजल्ट मे बहुत विलम्ब है. अब और विलम्ब सहन नहीं किया जाएगा यदि सरकार जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति नहीं देती तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा और आगामी विधानसभा चुनावों में इसका असर देखने को मिलेगा.