पंकज ठाकुर ज्वालामुखी।
गरीबी और तंगहाली से वेहाल ज्वालामुखी उपमंडल की गुम्मर पंचायत के कुलदीप के परिवार की चिंता धीरे-धीरे कम होने लगीं हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए गाय बेचकर स्मार्टफोन लेने से देश भर में चर्चा का मुख्य केंद्र रहे कुलदीप के लिए रिलायंस इंबाइब ने प्रदेश शिक्षा विभाग के माध्यम से टैब भेजकर इस गरीब परिवार के चेहरे पर रौनक ला दी है। जैसे ही रिलायंस द्वारा भेजा गया पार्सल कुलदीप के घर पहुंचा तो डिब्बा खोलते ही चौथी और दूसरी में पढ़ने वाले अनु व वंश के चेहरे खिल उठे। उधर कुलदीप के घर के लिए तहसील वेलफेयर विभाग ने कसरत तेज कर दी है। घर के आभाव में पशुशाला के वरामदे में टाट लगाकर रहने को मजबूर कुलदीप के स्थायी घर को शीघ्र बनाने के लिए तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श शर्मा ने खुद कुलदीप के घर पहुंचकर फॉर्म भरवाया तथा बाकी बचे दस्तावेज ज्वालामुखी कार्यालय में जमा करवाने को कहा है। विभाग दस्तावेज पूरे होते ही घर के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेगा।
हिमाचल दस्तक ने गाय बेचकर बच्चों को लिया स्मार्ट फोन शीर्षक से 20 जुलाई के अंक में सबसे पहले मामला सरकार के सामने रखा था। मीडिया में आते ही कुलदीप का मामला देश भर में वायरल हुआ था। अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट के माध्यम से परिवार की डिटेल मांगकर सहायता की पेशकश की थी। हिमाचल दस्तक द्वारा ही कुलदीप की तंगहाली की दास्तान बच्चों के स्कूल प्रबंधन के सामने रखने के बाद प्रबंधन ने दोनों बच्चों को मुफ्त पढ़ाने की घोषणा की थी। रिलायंस इंवाईब के अधिकारियों ने भी मामला कंपनी प्रवंधन के सामने रखने के बाद अनुमति मिलने पर बच्चों को टैब व मुफ्त इंटरनेट देने का वादा किया था।