कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा पांच बंगाली मजदूरों की हत्या किए जाने की बुधवार को निंदा की। राज्यपाल धनखड़ ने अपनी संवेदना जताते हुए, राज्य सरकार और गैर सरकारी संगठनों से मृतक के परिजनों की मदद करने की अपील की।
उन्होंने ट्वीट किया, गहरी पीड़ा हो रही और बहुत दुखी हूं। मैं मुर्शिदाबाद के श्रमिकों की जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या की निंदा करता हूं। मानवता का दुश्मन ही ऐसा कायरतापूर्ण और घृणित कार्य करता है। हमें हिंसा से दूर रहने की जरूरत है। सरकार और गैर सरकारी संगठनों से शोक संतप्त परिवारों की मदद करने की अपील करता हूं।
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर दुख जताते हुए बुधवार को कहा कि कश्मीर में आतंकी हमलों में मारे गए मुर्शिदाबाद जिले के पांच श्रमिकों के परिवारों को सभी तरह की मदद दी जाएगी। बनर्जी ने इन हत्याओं को क्रूर बताया और घटना पर दुख व्यक्त किया। अपने ट्विटर हैंडल पर ममता बनर्जी ने लिखा, कश्मीर में नृशंस हत्याओं से हम स्तब्ध और अत्यंत दुखी हैं।
मुर्शिदाबाद के पांच कामगारों ने अपनी जान गंवा दी। कोई भी सांत्वना मृतक के परिवारों के दुख को दूर नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, दुख की इस घड़ी में उनके परिवारों को सभी तरह की मदद दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले पांच मजदूर मारे गए।