अरुण नेगी। किन्नौर
महामाहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 19 व 20 फरवरी को 2 दिवसीय किन्नौर प्रवास पर आ रहे हैं। राज्यपाल के स्वागत के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
प्रथम दिन 19 फरवरी को सड़क मार्ग से किन्नौर पहुंचने पर सबसे पहले राज्यपाल देश के प्रथम वोटर मास्टर श्याम सरण नेगी से कल्पा में मुलाकात करेंगे। उसके बाद रिकांगपिओ के बचत भवन में जिले के लोगों से मिलेंगे।
इस बारे में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए एसडीएम कल्पा मेजर अवनिंद्र कुमार ने बताया कि राज्यपाल 2 दिनों के किन्नौर प्रवास पर आ रहे है और उनके दौरे को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दिन देश के प्रथम वोटर से मुलाकत करने के बाद रिकांगपिओ में रंगारंग किन्नौर सांस्कृतिक कार्यक्रम है।
दोपहर बाद राज्यपाल पूह के लिए रवाना होंगे। 20 फरवरी को सीमांत क्षेत्रों के गांव के लोगों से मुलाकात करने के बाद पूह से ही हवाई मार्ग से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिमला के लिए रवाना होंगे।