हिमाचल दस्तक। नाहन
कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रशस्ति पत्र दिया है। यह प्रशस्ति पत्र स्कूल की छात्रा मेघा गुप्ता द्वारा जमा दो में कॉमर्स संकाय में मैरिट में पहला स्थान हासिल करने के लिए दिया गया है। छात्रा की उपलब्धि पर राज्यपालने छात्रा और स्कूल को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की है। मेघा गुप्ता ने कॉमर्स संकाय में 500 में से 488 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। वहीं इसी स्कूल की एक अन्य छात्रा रितिका सरस्वती ने भी आट्र्स संकाय में प्रदेश भर में 8वां स्थान हांसिल किया है।
स्कूल की प्रिंसिपल मीरा बंसल ने बताया कि प्रदेश के राज्यपाल ने स्कूल को प्रशस्ति पत्र दिया है, जोकि स्कूल के लिए गौरव की बात है। इससे न केवल छात्राओं का, बल्कि अध्यापकों का भी मनोबल बढ़ा है।