कपिल वासुदेव।नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एक साथ 7 नए मामले कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। एसडीएम नगरोटा बगवां शशि पाल नेगी ने बताया कि इनमें नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत सेराथाना की 58 वर्षीय एक महिला, उसकी 33 वर्षीय बहू व उसकी 6 साल की पोती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उक्त सभी कोरोना पीडि़त मुंबई से आए थे तथा इन्हें डाढ स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। इसके अतिरिक्त नगरोटा बगवां की ही ग्राम पंचायत हटवास का 24 वर्षीय युवक व उसकी 16 वर्षीय बहन दिल्ली से आए थे, जो कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। वहीं नगरोटा बगवां के पंजलेहड़ गांव से 42 वर्षीय पुरुष व उसकी 11 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कि फरीदाबाद से आए थे। इन्हें कोविड केयर सेंटर बैजनाथ रखा गया है।