राजकोट: गुजरात के राजकोट जिले के जेतपुर में पुलिस ने पान की एक दुकान पर 100 रुपए के जाली नोट चलाने की कोशिश को नाकाम करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर दिया।
जेतपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों मोहम्मद सिराज हामिद और अमीन कादरी के पास से 46 जाली नोट बरामद किए। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 489ए और 114 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।