हिमाचल दस्तक। सोलन : आपातकालीन 108 स्वास्थ्य सेवा जहां दूरदराज के क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रही है। वहीं प्रसूता के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। 108 के सक्षम कर्मियों द्वारा समय-समय पर प्रसव करवाना एक बड़ी चुनौती रहता है। परंतु यह कर्मी अपनी सेवाएं देने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं । कल रात लगभग 10 बजे एक केस नजमा पत्नी सदीक गांव राव दा खाना मांजू तहसील अर्की का आया।
जिसमें प्रसुता को रास्ते में ही दर्द शुरू हो गया तो ईएमटी पराग व चालक अमरजीत ने प्रसूता की हालत बिगड़ती देखते हुए उसका प्रसव महाविद्यालय की नजदीक करवा दिया। एएमटी पराग वर्मा ने बताया कि मां व नवजात शिशु बिल्कुल स्वस्थ है व उन्हें अर्की अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।