हर माह एक दिन लंगर व दूध देगी सभा
राजीव भनोट। ऊना : क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गुरू का लंगर समीति द्वारा चल रहे लंगर में बुधवार को गुरूद्धारा सिंह सभा रायपुर सहोड़ा के सदस्यों ने सेवा की। गुरु का लंगर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्राचीन महादेव मंदिर कोटला कला के ब्रह्मलीन 1008 स्वामी चननानंद महाराज के परम शिष्य महंत मंगलानंद महाराज की प्रेरणा से शुरू किया गया है, जिसमें लगातार समाज का हर वर्ग व अनेक परिवार सहयोग व सेवा करने के लिए पहुंच रहे हैं।
इस पुण्य के कार्य में सहयोग करने के लिए बुधवार को गुरूद्धारा सिंह सभा रायपुर सहोड़ा के सदस्य विशेष रूप से पहुंचे। सभा के सदस्यों का कहना है कि जिस प्रकार हर माह की 4 तारीख को गुरू के लंगर सेवा में सहयोग किया जाता है। वही अब शाम को शुरू की दूध की सेवा में भी हर माह की 10 तारीख को सहयोग किया जाएगा। सभा के सदस्यों ने गुरु का लंगर के पुण्य कार्य में अपना सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि हर माह गुरु का लंगर में सहयोग व सेवा कर अत्यंत संतुष्टि प्राप्त हुई है और यह कार्य प्राचीन महादेव मंदिर के महंत मंगलानंद महाराज जी द्वारा शुरू किया गया एक बेहतरीन प्रयास है, जिसमें समाज के हर वर्ग को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को भोजन बेहतर गुणवत्ता का उपलब्ध हो सके।
गुरु के लंगर समिति के सदस्य अश्वनी जेतिक व दिनेश गुप्ता लंगर में सहयोग व सेवा करने पर गुरूद्धारा सिंह सभा रायपुर सहोड़ा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अनेक संस्थाएं और जिला के परिवार सहयोग कर रहे हैं और सभी के सहयोग से यह कार्य आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी परिवार सहयोग करें ऐसी हमारी कामना है। इस अवसर पर गुरनाम सिंह, शिंगारा सिंह, हरजीत सिंह, सरवन सिंह, ज्ञान सिंह व मक्खन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।