जय प्रकाश।संगड़ाह
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में इन दिनों यूजर द्वारा लगातार यूज नहीं की जाने वाली फेसबुक आईडी का इस्तेमाल कर हैकर इन लोगों के फेसबुक फ्रेंड्स अथवा परिचितों से पैसे मांग रहे हैं। अब तक एमएस तोमर, एलकेडीएसएस, पूनम व हर्षवर्धन आदि के नाम से बनी फेसबुक आईडी से क्षेत्रवासियों से हैकर पैसे मांग चुके हैं।
हैकर किसी परिचित के अस्पताल में एडमिट होने अथवा किसी मुसीबत में होने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं। इनमें से एक ने तो पुलिस विभाग में कार्यरत एक शख्स से पैसों की डिमांड कर दी और ज्यादा सवाल पूछे जाने पर चैटिंग बंद कर दी। दो स्थानीय पत्रकारों से भी इस तरह पैसे मांगे जा चुके हैं। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के मुताबिक अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से किसी परिचित का ऐसा फेसबुक मैसेज आने पर पैसे भेजने से पहले फोन पर कन्फर्म करने की अपील की। उन्होंने अपना ओटीपी व लिंक शेयर न करने की भी बात कही है।