हिमाचल दस्तक। नगरोटा बगवां
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक 27 साल के टैक्सी चालक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। युवक की अधजली लाश टैक्सी के अंदर मिली है।
अभी तक मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत टैक्सी चालक का शव उसकी टैक्सी में अधजली हालत में बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है. पड़ताल के प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है लेकिन जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा।
जानकारी के अनुसार रिन पंचायत में टीका वणी योल के एक युवक की यह अधजली लाश बताई जा रही है। 27 वर्षीय पंकज चैधरी अविवाहित था। वह सवारी लेकर गया था। झियोल रोड पर उसकी कार सुबह लोगों ने देखी और पुलिस को सूचित किया।