रविंद्र चंदेल /हैप्पी जामरा। हमीरपुर
भोटा से 2 किलोमीटर दूर कुहणी मोड़ पर शनिवार सुबह पेट्रोल से भरा एक टैंकर पैरापिट से टकराकर पलट गया। इस दौरान सड़क पर हजारों लीटर पेट्रोल बह गया।
टैंकर पलटने की खबर सुनते ही कई लोग मौके पर पहुंचे और घायल ट्रक चालक की मदद करने के बजाय कैनियों और बोतलों में पेट्रोल भरकर ले जाते देखे गए।
ये टैंकर ऊना से हमीरपुर की ओर आ रहा था कि कुहणी मोड़ पर पैरापिट से टकराने के बाद वाहन पलट गया। पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई अजैब सिंह ने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।