रविंद्र चंदेल/हैप्पी जामरा। हमीरपुर
बिझड़ी से धंगोटा सड़क मार्ग पर खड़ी बस से बाइक के टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाराम (18) पुत्र महाजन गांव जगदीशपुर, दरभंगा (बिहार) 3 अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर बिझड़ी से धंगोटा की ओर जा रहा था। बाइक तेज रफ़्तार में होने के कारण धंगोटा रोड पर पैरवी गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी निजी स्कूल की बस के पिछले हिस्से से गंगाराम की बाइक टकरा गई।
हादसे में गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।