हिमाचल दस्तक ब्यूरो। हमीरपुर
हमीरपुर शहर के जाने-माने मिठाइयों के व्यापारी अशोक धमीजा की 85 वर्षीय माता रेशमा धमीजा का 8 दिसंबर की सुबह अकस्मात देहांत हो गया।
बता दें कि सूरज के नाम से पूरे हमीरपुर में मशहूर इनकी सभी दुकानों को इस शोक के चलते बंद रखा गया है। सूरज के एमडी अशोक धमीजा ने बताया कि उनकी माता स्वस्थ थीं व सुबह सवेरे खुद ही अपने सभी कार्यों से निवृत्त होकर नाश्ता आदि भी किया। उसके बाद सुबह 10 बजे के करीब अचानक से ही उनका देहांत हो गया।
गौर हो कि रेशमा धमीजा समाजसेवा में भी हमेशा आगे रहती थीं। इसके अलावा जरूरतमंद की मदद को भी उन्होंने कभी हाथ पीछे नहीं हटाए। मिलनसार रेशमा धमीजा के अकस्मात निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।