रविंद्र चंदेल/हैप्पी जामरा। हमीरपुर
हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन के भडयाल में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने अजगर को बंदूक से मारा था, जिसके बाद वाइल्ड लाइफ ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करवाया था।
ग्रामीण के खिलाफ केस दर्ज करने पर लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इसी के चलते शनिवार को ग्रामीण उपायुक्त हमीरपुर से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि इसमें इस ग्रामीण को दोषी नहीं ठहराया जाए, क्योंकि लोग अजगर को देखकर घबरा गए थे।
इससे पहले कि यह अजगर कोई जानी नुकसान करता, इसे लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ही मारा गया है। उन्होंने उपायुक्त हमीरपुर से कहा कि यदि मामला दर्ज करना है तो सभी ग्रामीणों पर दर्ज किया जाए अन्यथा इसका विरोध होगा और प्रदर्शन भी करेंगे।
बताते चलें कि यह अजगर घर में घुस आया था, जहां मक्की रखी हुई थी। जैसे ही घरवालों ने अजगर को देखा तो उन्होंने शोर मचाया और वहां पर सब ग्रामीण इकट्ठे हो गए। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसे मार दिया गया था। जैसे ही इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ हमीरपुर को मिली तो उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं।