राहुल गौतम/राजीव भनोट। हरोली
कोरोना वायरस के साये में लंबे अंतराल के बाद रविवार को एक बार फिर से जनमंच की शुरुआत की गई। हरोली उपमंडल मुख्यालय के मिनी सचिवालय परिसर में जिला के जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कोविड-19 के चलते करीब 8 माह के बाद पहला जनमंच आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने जनसमस्याएं सुनीं। इस मौके पर डीसी और एसपी सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा वहीं करीब 32 विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जनमंच के दौरान कुल 2 दर्जन शिकायतें आईं। इनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा किया गया। इस दौरान बिक्रम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
बिक्रम ने दावा किया कि सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर सरकार 10 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग करेगी। उन्होंने हरोली क्षेत्र में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को भी आड़े हाथों लिया।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष 2016 में बल्क ड्रग पार्क की मांग रखने की बात कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस का इसमें कोई योगदान नहीं है और इसका श्रेय जयराम सरकार को ही जाता है।
खनन के मुद्दे को लेकर भी उद्योग मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने अवैध खनन को रोकने के लिए उचित कदम उठाए हैं, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में इसे बढ़ावा दिया गया है।