सोशल मीडिया संयोजक पद की कमान मिलने पर जताया आला नेताओं का आभार
हिमाचल दस्तक। जोगिंद्रनगर
मंडी लोस संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस महासचिव हर्ष राठौर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा गठित सोशल मीडिया कार्यकारिणी में जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र से सोशल मीडिया के संयोजक की कमान सौंपी गई। नई जिम्मेवारी मिलने से हर्ष राठौर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के द्वारा जहां सोशल मीडिया कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें उन्हें जोगिंद्रनगर विस क्षत्र से सोशल मीडिया के संयोजक की कमान दी गई, जोकि उनके व क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
हर्ष ने कहा कि वे इस जिम्मेवारी के लिए प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो विश्वाश जताया है उसके प्रति वे पूरी निष्ठा,ईमानदारी व लगन से पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेते हुए कार्य करेंगें। राठौर ने कहा कि वे पार्टी के आला नेताओं को विश्वास दिलाते हैं कि वे भविष्य में कांग्रेस को क्षेत्र में और मजबूती प्रदान करने की भरसक कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें इससे पहले युवा कांग्रेस में भिन्न-भिन्न पदों में काम करने का मौका दिया गया और उन्होंने पार्टी द्वारा दिए गए कार्यो को पूर्ण करने में भरपूर योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति के लिए विशेष तौर पर ग्रामीण स्तर के युवाओं को पार्टी व संगठन में अहम जिम्मेवारी निभाने का मौका दिया है, उसके लिए वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सोशल मीडिया के प्रदेश चेयरमैन अभिषेक राणा, प्रदेश के सभी वरिष्ट नेताओं, जिला मंडी कांग्रेस के सभी कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और विशेष रुप से जोगिंद्रनगर विस के सभी नेताओं, सभी संगठनों का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं।