जोगिंदर नगर,अमित सूद।
अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन (ऊर्जा 2022 ) में बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए। इस सम्मेलन का आयोजन डाॱपूनम शर्मा द्वारा होटल पार्क व्यू सेक्टर -24 चंडीगढ़ में किया गया |इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि आदरणीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय थे | इस सम्मेलन का आयोजन 21 मई 2012 को हुआ| इस सम्मेलन की विशेषता यह थी कि इसमें काफी प्रतिभाशाली विद्वान जनों ने भाग लिया |विशेष रूप से पंडित अजय बानी, गोपाल राजू व आचार्य राजेश ओझा ने इस सम्मेलन की शोभा बढ़ाई|
कैप्टन डॉक्टर लेखराज शर्मा विशेष रूप से इस सम्मेलन में आमंत्रित सदस्य थे | प्रत्येक बिंदुओं को जो ज्योतिष संबंधी थे उन पर इस सम्मेलन में परिचर्चा हुई टैरो कार्ड रीडर, वास्तु विशेषज्ञ, वैदिक ज्योतिष विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार जिज्ञासु जनों के सामने रखे और विषय से अवगत करवाया |सामुद्रिक शास्त्र वैदिक परंपरा का हिसा है |चेहरा पढ़ना ,आभा पढ़ना, पूरे शरीर का विश्लेषण करना व अध्ययन करना यह सामुद्रिक शास्त्र में आता है |इसके बारे में डॉक्टर लेखराज शर्मा ने माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की उपस्थिति में बताया कि तिल विचार ,अंग फड़कना ,माथे पर हलचल होना ,नेत्र फड़कना, कंधे फड़कना तथा नाभि का फड़कना यह सब समुद्रिक शास्त्र के विषय हैं|
Discussion about this post