रामपुर बुशहर / रमेश शर्मा
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की प्राथमिक परीक्षा का आयोजन रामपुर के 6 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। इस परीक्षा के लिए 1472 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन कुल 574 प्रतिभागी ही भाग लेने पहुंचे। कोरोना के संकट को देखते हुए आयोग ने पहली बार उपमंडल स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन किया है। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश करते ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई और परीक्षा हॉल में भी सीटों को सैनिटाइज किया गया। अभ्यर्थियों में पर्याप्त सामाजिक दूरी बनी रहे इस प्रकार से बैठने की व्यवस्था की गई उधर उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आयोग ने जो नियम निर्धारित किए हैं उनका कड़ाई से पालन किया गया। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति 38% रही।