धीरज चोपड़ा। पांवटा साहिब
सिरमौर में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रशासन और भी अलर्ट हो गया है। इसी संबंध में पांवटा साहिब परिवहन विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है।
आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि प्रशासन को सूचना मिली है कि कोरोना पॉजीटिव आए लोग बसों में सफर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर इस किसी ने इन बसों में सफर किया है तो वे स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन को सूचित कर दें और अपना कोविड टेस्ट करवाएं।
उन्होंने बताया कि बस एचपी 17सी 7016 शिव ट्रैवल्स, जो टिंबी-शिलाई-बकरास और एचआरटीसी बस जो पांवटा से गाताधार सुबह 11 बजे चलती है और एचपी 17सी-6666 मिल्ला से नाहन, एचपी 17सी-6750 चौधरी ट्रैवल जो कि पांवटा से नाहन चलती हैं, में अगर जिस किसी ने 25 से 28 जुलाई तक सफर किया है, तो वे प्रसाशन से संपर्क करें।