एजेंसी। नई दिल्ली
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक के शानदार वित्तीय प्रदर्शन के बाद बंबई शेयर बाजार में सोमवार को इसके शेयरों में पांच प्रतिशत की तेजी देखी गई। एचडीएफसी बैंक के शेयर बीएसई में 4.86 प्रतिशत की तेजी दर्शाते हुए ।,152.65 रुपए और एनएसई में 4.95 प्रतिशत बढ़कर ।,152.90 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जा पहुंचे।
एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया था कि जून 2020 की तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा लगभग 20 प्रतिशत बढ़ककर 6,658.62 करोड़ रुपए हो गया है। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की आय बढ़कर 34,453.28 करोड़ रुपए हो गई, जो साल भर पहले की समान अवधि में 32,361.84 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैक के अग्रिम में 20.9 प्रतिशत की वृद्धि और जमाओं में 24.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस कारण बैंक की शुद्ध ब्याज आय 17.8 प्रतिशत बढ़कर 15,665.4 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 13,294.3 करोड़ रुपए थी।