शहर में जूस, फल व मीठ विक्रेताओं की दुकाने चल रही बिना लाईसेंस के
जल्द कसा जाएगा मिठाई विक्रेताओं पर शिकंजा
हिमाचल दस्तक, भूपेंद्र ठाकुर। सोलन
सोलन शहर में बिना लाईसेंस के चल रही एक दर्जन दुकानों को स्वास्थ्य विभाग ने बंद किए जाने का आदेश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को सोलन शहर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान पाया गया है, कि अधिकत्तर दुकानदार बिना लाईसेंस के खाद्य वस्तुओं को बेच रहे हैं। विभाग की इस कार्रवाही के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। विभाग द्वारा जल्द ही शहर के मिठाई विक्रेताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओल्ड डिसी चौक पर स्थित मीठ विक्रेता की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि मीठ विक्रेता के पास लाईसेंस ही नहीं है। इसी के साथ लगते के शराब के अहाते पर भी छापेमारी की गई। उक्त मालिक के पास भी फूड लाईसेंस नहीं पाया गया। इसके आलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर फल व जूस विक्रेताओं की भी विभाग की टीम ने जांच की है।
हैरानी की बात है कि किसी भी फल व जूस विक्रेता के पास लाईसैंस नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने इन तमाम दुकानों को बंद किए जाने के आदेश जारी किए हैं। यदि भविष्य में यह दुकाने बिना लाईसेंस के पाई गई तो विभाग द्वारा सभी दोषियों के खिलाफ चालान काटकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। फूड सैफ्टी एंड स्टेंडर्ड एक्ट के अनुसार इन दुकानदारों को पांच लाख रुपए तक का जुर्माना तथा तीन माह तक की सजा हो सकती है। विभाग की इस कार्रवाही के बाद सोलन शहर के कई दुकानदारों के हाथ-पांव फूल गए हैं।
त्यौहारों के दिनों में आम जनता के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए यह कार्रवाही की गई है। बताया जा रहा है कि सोलन शहर में आधा दर्जन से अधिक मीठ विक्रेताओं की दुकानें है जिसमें से अधिकत्तर के पास फूड लाईसेंस नहीं है। हैरानी की बात है कि दुकानों में बिकने वाले मीट की जांच तक नहीं होती है। ऐसे में कई जानलेवा बिमारियों के फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है।
फूड सेफ्टी एंड स्टेडर्ड एक्ट के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त एलडी ठाकुर का कहना है कि बिना लाईसेंस के चल रही तमाम दुकानों को बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के मिठाई विक्रेताओं पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। त्यौहारों के दिनों में यह कोई भी दूषित खाद्य पदार्थ बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।