सभी सद्भाव व शांति से करें उच्चतम न्यायालय के फैसले को स्वीकार
हिमाचल दस्तक, अमित सूद। जोगिंद्रनगर
श्री राम जन्म भूमि विवाद को लेकर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम निर्णय का तहे दिल से स्वागत एवं धन्यावाद करता हूं। ये बात जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने कही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उसे सभी को सद्भाव व शांति से स्वीकार करना चाहिए।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस फैसले को देश कि जनता को पिछले लगभग 135 वर्षों से इंतजार था, वो इंतजार शनिवार 11 नंवबर को समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से हिंदुस्तान के बहुत बड़े विवाद का अंत हो गया है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट ने देश के एक लंबे अरसे से चले आ रहे मुख्य विवाद पर अपना फैसला सुनाया है वह देश ही नहीं बल्कि समूचे विश्व के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। वहीं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की भी सराहना की जिसमें मुसलमान पक्ष को सम्मान देते हुए कहा गया है कि सरकार अयोध्या में मुस्लिम पक्ष के 5 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि आजाद भारत के सबसे बड़े फैसले को उच्चतम न्यायालय ने आज श्री राम के पक्ष में दे दिया है। उन्होंने कहा कि ये किसी एक राजनितिक दल नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों, क्षेत्र, देश व प्रदेश के सभी वासियों को श्री राम जन्म भूमि में श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फै सले पर बधाई दी है।