हिमाचल दस्तक ब्यूरो। केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति इस समय पूरी तरह से बर्फ की कैद में है। घाटी में चारों तरफ बिछी सफेद चांदी का नजारा ही मनमोहक है। इस बार लाहुल-स्पीति में काफी पहले बर्फबारी हो चुकी है। जिससे कि घाटी के किसानों व बागवानों को आने वाले समय में अच्छी फसलों की उम्मीद भी है। घाटी में जिस तरह से अब बर्फबारी हुई है, उससे लोगों को अब रोहतांग टनल के खुलने का ही इंतजार है। जिससे की आने वाले समय में लाहुल-स्पीति में पर्यटन के कारोबार को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन कारोबार को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार भी प्रयास करने में जुटी हुई है, ताकि स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के बेहत्तर साधन मुहैया करवाए जा सके। कृषि मंत्री डाक्टर राम लाल मार्कंडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि लाहुल-स्पीति में काफी ज्यादा लोगों को मुख्यमंत्री स्वाव लंबन योजना के तहत होटल बनाने के लिए सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। जिससे की लाहुल में अधिकतर युवाओं ने होटलों को बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया है। ऐसे में आने वाले समय में लाहुल-स्पीति जिला को पर्यटन की दृष्टि से आगे ले जाया जा सकता है। जिसके लिए स्थानीय घाटी के लोग भी प्रयास कर रहे है।