चंद्रमोहन।ऊना
उपमंडल स्तरीय (काउंसिलिंग एवं हेल्प डेस्क) समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर एसडीएम ने बताया कि इस समिति का मुख्य उद्देश्य प्रवासी मजदूरों के लिए काउंसिलिंग एवं हेल्प डेस्क से विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जानकारी एवं जीवन यापन के लिए परामर्श उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के महामारी के चलते बहुत से लोग अपना रोजगार छोड़कर अपने घर वापस लौटे हैं। ऐसे में उन्हें रोजगार हेतु सहायता अत्यंत जरूरी है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित फ्लैक्स तैयार करके जिला रोजगार कार्यालय ऊना को उपलब्ध करवाएं, ताकि वहां जाने वाले अगंतुकों को इसकी जानकारी मिल सके।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी ऊना को पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को डाटा एकत्रित करने के निर्देश जारी किए तथा जिला रोजगार अधिकारी ऊना को एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने को कहा। इस बैठक में जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम, आरसेटी निदेशक राजकुमार डोगरा, बीडीओ ऊना रमनवीर चौहान, एसएमएस कृषि विभाग संजीव कुमार, एसएमएस बागवानी विभाग केके भारद्वाज, नगर परिषद ऊना के जेई राजेंद्र कुमार, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश भट्टी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।