राजेश कुमार।धर्मशाला
पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस साल के अंत तक प्रदेश को असहाय गौवंश से मुक्त किया जाएगा। इसी के साथ जिला कांगड़ा को भी मार्च, 2021 तक असहाय गौवंश से मुक्त कर इन्हें गौशालाओं और गौ सेंक्चुरी में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए मनरेगा के नियमों में भी छूट दी गई है। पशुपालन और ग्रामीण विकास विभाग ने सांझा अभियान चला रहे हैं। जिला कांगड़ा में 5 गौ सेंक्चुरी बनाई जा रही हैं। सीएम ने योजना शुरू की है कि जो पंचायतें या एनजीओ गौशालाएं चला रही हैं, जो पंचायतें या एनजीओ पशुओं को अडॉप्ट करेंगी, उन्हें 500 रुपये देंगे। वीरेंद्र कंवर सोमवार को धर्मशाला ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे।
कंवर ने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि हो सकता है कि लंबे समय तक कोरोना के साथ चलना पड़े, ऐसे में पंचायत चुनाव भी इसी के साथ होंगे। वर्तमान में राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं, बिहार में भी इलेक्शन होने हैं। ऐसे में प्रदेश में तय सीमा पर पंचायत चुनाव होंगे। मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट काल में मनरेगा के माध्यम से 2.70 लाख परिवारों को रोजगार दिया है। एक-एक परिवार के 2 से 3 लोगों को भी रोजगार दिया है। 21 अप्रैल के बाद 90 करोड़ रुपये की राशि लोगों के खाते में डाली गई है। इतनी ही राशि की अदायगी मैटीरियल खरीद के रूप में की है। मुख्यमंत्री एक बीघा योजना सेल्फ हेल्प गु्रप के लिए शुरू की गई है, जो कि किचन गार्डनिंग के लिए है। पंचवटी योजना के तहत पार्क बनाए जाएंगे, जिसमें कैफेटेरिया और शौचालय भी बनाया जाएगा। 400 करोड़ रुपये की राशि कंेद्र की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश को दी गई है।