हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
हिमाचल में स्कूलों को खोलने पर राज्य मंत्रिमंडल में आज शुक्रवार को फैसला होगा। कैबिनेट की बैठक शुक्रवार सुबह साढे दस बजे राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। इसमें शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों की वर्तमान स्थिति और 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ताजा स्टेटस रखा जाएगा। इसमें कैबिनेट बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला ले सकती है।
6 जनवरी को जन्मदिन पर जब मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया था तो बच्चों ने ही फाइनल एग्जाम्स से पहले कुछ महीने फिजिकल क्लासिज की मांग रखी थी। इससे पहले हमारे पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा भी स्कूल खोले चुके हैं। इसी के साथ आईटीआई को खोलने को लेकर भी चर्चा हो सकती है क्योंकि तकनीकी शिक्षा निदेशक ने सरकार से इस बारे में पहले से ही अनुमति मांगी है। संभावना ये है कि कैबिनेट बोर्ड कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने पर फैसला ले सकता है। क्योंकि एक ओर वैक्सीन अब आ गई है, वहीं दूसरी ओर कोरोना के मामले भी कम हो रहे हैं।
कैबिनेट में कोविड वैक्सीन और कोरोना की ताजा स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग प्रेजेंटेशन देने जा रहा है। इसमें राज्य में लगी सार्वजनिक कार्यक्रमों में 50 लोगों की बंदिश पर भी चर्चा संभव है। दूसरी और पंचायत सचिव भर्ती की आवेदन फीस कम करने के मामले पर भी एचपीयू में कार्यकारी परिषद यानी ईसी की बैठक होने जा रही है। इसमें फीस को 1200 रुपये ही रखना है या कम करना है, इस पर फैसला होगा।