कटिंग- टेलरिंग का काम कर रहे बाहरी लोगों के दस्तावेज जांचे
हिमाचल दस्तक। सुजानपुर
पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले की साजिश के चलते पूरे हिमाचल की पुलिस अलर्ट पर हो गई है। किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सुरक्षा के मध्य नजर कार्रवाई तेज कर दी गई है। हर किसी संदिग्ध बिना जान पहचान वालों पर खासी नजर रखी जा रही है।
सोमवार को सुजानपुर पुलिस ने देर शाम शहर में दस्तक दी। मुख्य बाजार के साथ-साथ प्रत्येक गली मोहल्ले में कटिंग एंड टेलरिंग का काम कर रहे सभी बाहरी लोगों के दस्तावेज जांचे और निर्देश दिए कि जो भी कारीगर शहर में कटिंग एंड टेलरिंग के साथ-साथ अन्य कार्यों में लगे हैं वह सबसे पहले थाना में पंजीकरण करवाएं।
उसके बाद कार्य में लगे थाना प्रभारी ने मकान मालिकों के साथ-साथ दुकानों के मालिकों को भी निर्देश जारी किए थे। वह भी थाना सुजानपुर में आकर जो उन्होंने किराएदार रखे हैं, उनके बारे में पूरी सूचना दें और उनकी जिम्मेवारी लें कि अगर भविष्य में इन लोगों के द्वारा किसी भी तरह की अप्रिय घटना की जाती है यह वारदात में शामिल पाए जाते हैं तो सारी जिम्मेदारी उनकी होगी।
सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री के साथ-साथ आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने बाजार का निरीक्षण किया। प्रत्येक दुकान में जाकर वहां पर कार्य कर रहे कारीगरों के नाम पते दर्ज किए और मंगलवार को उन्हें थाना में बुलाया। थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि सुजानपुर बाजार का निरीक्षण किया है।
कटिंग एंड टेलरिंग के साथ जिन दुकानों पर जिस किसी व्यवसाय में बाहरी लोग लगे हैं कार्य कर रहे हैं उन्हें अपने शिनाख्त ई-कार्ड थाना में बनवाने को कहा है। अपने नाम पता थाना में पंजीकरण करने के बाद ही किसी कार्य में लगने के लिए निर्देश जारी किए हैं। सोमवार को ऐसे सभी लोगों को निर्देश देकर मंगलवार थाना में बुलाया है। उसके बाद शहर में जो कोई भी बिना थाना में पंजीकरण किए शहर में रह रहा होगा या किसी कार्य में शामिल होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी।