हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों के लिए लंबे समय बाद अच्छी खबर आई है। प्रदेश में 10 सितंबर से बड़े मंदिर और धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग इस संबंध में दिशा-निर्देश तैयार करेगा।
यह निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि सूबे में प्रवेश करने वाले लोगों का 15 सितंबर तक पंजीकरण जारी रहेगा। इसके साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए क्वारंटीन अवधि को भी 14 दिन से घटाकर 10 दिन कर दिया गया है।