हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
हिमाचल में अब वैक्सीन रोज लगेगी। चाहे राजपत्रित अवकाश हो या संडे, वैक्सीन नहीं रोकी जाएगी। इस बारे में शुक्रवार को पीएमओ के साथ मुख्य सचिव अनिल खाची की वीडियो कान्फ्रेंंस हुई। इसमें तय हुआ कि वैक्सीन को अब अवकाश के कारण न रोका जाए। इस बैठक में 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने में हिमाचल की गति की तारीफ की गई। हिमाचल ने पिछले दो दिन में इस कैटेगिरी में करीब 41 हजार लोगों को टीका लगाया है।
इस बैठक में तय हुआ कि हिमाचल में अब हर रोज वैक्सीन के सैशन होंगे। इसके बाद शिमला जिला में भी शनिवार को कुल 23 स्थानों पर सेशन रखे गए हैं। इनमें आईजीएमसी के अलावा डीसीयू, छोटा शिमला आयुर्वेद अस्पताल, चौपाल, नेरवा, कोटगढ़, कुमारसैन, सुन्नी, ठियोग, खनेरी रामपुर, सराहन, मशोबरा, कुपवी, चिडगांव, कोटखाई, ननखड़ी, टिक्कर, बानी मतियाना, छैला, ज्यूरी और पुजारली में शामिल हैं। इसके अगले दिन संडे को भी सेशन होंगे। इसी जरह सभी जिलों के लिए ये आदेश हैं कि कल और परसों छुट्टी के बावजूद वैक्सीन जारी रहेगी।