शिमला:
सूरजकुंड में चल रहे 34वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में शनिवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने हिमाचल के विभिन्न पर्यटन स्थलों के भ्रमण तथा टूअर पैकेज के बारे में जानकारी हासिल की। पर्यटन सूचना केंद्र एवं प्रदर्शनी स्टॉल पर दिन भर पर्यटकों का हुजूम उमड़ा रहा।
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण परिवेश, पहाड़ों की रानी शिमला स्थित जाखू हनुमान मंदिर व रोप-वे सहित पर्यटन विकास से संबंधित अधोसंरचना को एक मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। हिमाचल के विभिन्न रमणीय पर्यटन स्थलों के स्टाल में प्रदर्शित चित्रों से आकर्षित होकर मेला में पहुंचने वाले लोग बड़ी उत्सुकता से इन स्थलों के भ्रमण को लेकर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
स्टाल पर आने वाले पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध एवं पंजीकृत होम स्टे की जानकारी भी दी जा रही है। इसके अलावा सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों के क्रम में रविवार 9 फरवरी को अनफोरगेटेबल हिमाचल थीम पर फैशन शो का आयोजन किया जाएगा, जिसे मशहूर ड्रेस डिजाइनर रितु बेरी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी।
फैशन शो सूरजकुंड मेला मैदान की मुख्य चैपाल में शाम को 6 बजे से शुरू होगा। हिमाचल 24 साल के बाद सूरजकुंड मेला में थीम स्टेट बना है और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच लाभदायक साबित हो रहा है।